भोपाल / सीएम शिवराज बोले- कोरोना छिपाया या जांच में असहयोग किया तो जेल भेजेंगे

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन हाेगा। कलेक्टर और एसपी अपने जिले में टोटल लॉक तय करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आए कुछ लोगों की वजह से भोपाल में समस्याएं बढ़ी हैं। हमें हर हाल में भोपाल को हॉटस्पॉट बनने से रोकना होगा। निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जानकारी दी कि आदेश का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।



Popular posts
स्टार भारत पर दोहराया जाएगा द्वापर युग का इतिहास 'राधाकृष्ण' शो में कृष्ण करेंगे कंस का वध! 
Image
हांडई के 'क्लिक टू बाय' प्लेटफॉर्म से देशभर में मिलेगा फ्यूचर रिटेल एक्सपीरियंस
Image
सारा खान एण्डटीवी के शो 'संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं' में करेंगी धमाकेदार एंट्री
Image
डीएमएफ फंड कलेक्शन वाले कुछ अहम राज्यों में ओडिशा में 9501 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 1842 करोड़ रुपये, गोवा में 188 करोड़ रुपये, असम में 80 करोड़ रुपये, मेघालय में 48 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल में 43 करोड़ रुपये जमा हैं