जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए
भोपाल/गीता शिक्षा एवं मानव कल्याण समिति के द्वारा कोरोना संकटकाल में जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये । इस कार्य में समिति के अध्यक्ष रोहन सिंह , सचिव अनिल कुमार शर्मा एवं साथीगण राजीव सिंह, अमित भार्गव , आशीष जैन , आनंद बुंदेले , दीपक सिंह , प्रदीप ओझा , राज बुंदेले , राहुल शेडामे , ब्रज , विक्की बाथम , संजय बुंदेले , सत्येंद्र शर्मा , संकल्प दुबे एवं अन्य मित्र शामिल रहे ।