महामारी का रूप ले चुके कोराेना के प्रकोप को देखते हुए देशभर में बचाव को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को कोर्ट पहुंची। कोर्ट परिसर में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि यहां काम कर रहे एक बाबू को बहुत खांसी आ रही है और उन्हें सांस लेने में भी थोड़ी तकलीफ हो रही है। इसके बाद टीम के सदस्य जांच के लिए बाबू को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी अनुसार, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम अदालत का निरीक्षण करने पहुंची थी। टीम को यहां न्यायाधीश विनोद कुमार पाटीदार की कोर्ट के बाबू खासंते मिले। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। टीम को प्रारंभिक जांच में बाबू के कोरोना का सस्पेक्टेड होना लगा। इसके बाबू को लेकर एक टीम तत्काल जिला अस्पताल रवाना हुई। वहीं, अन्य डॉक्टरों ने न्यायाधीश विनोद कुमार पाटीदार की मौजूदगी में अदालत का निरीक्षण किया।